AAP विधायक अपने इलाके में बेचेंगे सस्ता प्याज : केजरीवाल

प्‍याज की बढ़ी कीमत से राहत देने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने प्‍याज बेचने का निर्णय लिया है। इसी के तहत उन्‍होंने शनिवार को सचिवालय से 70 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्‍होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक अब अपने इलाके में सस्‍ता प्‍याज बेचेंगे। 


हरी झंडी दिखा कर सीएम केजरीवाल ने कहा हम किसी भी कीमत पर प्‍याज की कमी नहीं होने देंगे। शनिवार से राशन की 400 दुकानों व 70 मोबाइल वैन यानी पूरी दिल्ली में 470 स्थानों पर यह प्याज उपलब्ध होगा। यहां एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम 5 किलो प्याज ही खरीद सकेगा। प्याज बेचने का काम सुबह 10 से शाम पांच बजे तक होगा। इसके लिए किसी भी पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी।


प्याज की बिक्री दिल्ली सरकार तब तक करेगी, जब तक सामान्य बाजार में दाम कम न हो जाएं। प्याज की जमाखोरी करने वालों पर भी सरकार की नजर है। ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। दिल्ली सरकार की तरफ से सस्ता प्याज बेचे जाने से बाजार में भी दाम कम होने की उम्मीद है। दिल्ली वालों को बेहतर प्याज मिल सके, इसके लिए आने वाले दिनों में दिल्ली सरकार के दो अधिकारियों की टीम को नासिक भेजा जाएगा। इन अधिकारियों के द्वारा प्याज की गुणवत्ता की जांच करने के बाद ही प्याज के ट्रकों को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा।


दिल्ली सरकार केंद्र से प्याज खरीद रही है और बिक्री की जो 23.90 रुपये की दर निर्धारित है। यह भी केंद्र सरकार ने तय की है। इसमें 4 रुपये प्रति किलो का राशन दुकान संचालकों को कमीशन भी दिया जाएगा।


Popular posts
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने तक वर्ल्ड रैंकिंग फ्रीज हो सकती है, साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने चिंता जताई थी
जयेशभाई जोरदार' और 'सत्यमेव जयते 2' के बीच होगी कांटे की टक्कर, क्लैश से बचने के लिए कई फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव
इलेक्ट्रिक टूथब्रश T300 लॉन्च, दांतों की सफाई के लिए प्री-लोडेड मोड्स मिलेंगे; सिंगल चार्जिंग पर 25 दिन चलेगा
Image
6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन है गैलेक्सी M31, फोटोग्राफी के लिए 64MP क्वाड कैमरा मिलेगा
Image
इंडियन कंपनी ने लॉन्च किया वायरलेस हेडफोन ब्लास्ट, सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का बैकअप देगा