एशियन चैम्पियनशिप / चिंकी यादव ओलिम्पिक कोटा हासिल करने वाली 11वीं भारतीय निशानेबाज

खेल डेस्क. भारतीय निशानेबाज चिंकी यादव ने शुक्रवार को 14वें एशियन चैम्पियनशिप में 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में रजत पदक जीत लिया। इसी के साथ उन्होंने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलिम्पिक के लिए भी क्वालिफाइ कर लिया। 21 वर्षीय चिंकी ओलिम्पिक कोटा हासिल करने वाली 11वीं भारतीय निशानेबाज हैं।


फाइनल में चिंकी को 296 अंक मिले। टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 588 अंक हासिल किए और दूसरे स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक थाईलैंड की नाफास्वान यांगपाइबून ने जीता। उन्हें कुल 590 अंक मिले।


अन्नु राज 21वें नंबर पर रहीं


25 मीटर स्पर्धा में चिंकी से पहले भारतीय निशानेबाज राही सरनोबत ओलिम्पिक कोटा हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने यह कोटा इसी साल म्यूनिख में हुए वर्ल्ड कप के दौरान हासिल किया था। 14वें एशियन चैम्पियनशिप में भारत की अन्नु राज सिंह 575 अंक के साथ 21वें और नीरज कौर 572 अंक के साथ 27वें नंबर पर रहे।


Popular posts
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने तक वर्ल्ड रैंकिंग फ्रीज हो सकती है, साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने चिंता जताई थी
जयेशभाई जोरदार' और 'सत्यमेव जयते 2' के बीच होगी कांटे की टक्कर, क्लैश से बचने के लिए कई फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव
इलेक्ट्रिक टूथब्रश T300 लॉन्च, दांतों की सफाई के लिए प्री-लोडेड मोड्स मिलेंगे; सिंगल चार्जिंग पर 25 दिन चलेगा
Image
6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन है गैलेक्सी M31, फोटोग्राफी के लिए 64MP क्वाड कैमरा मिलेगा
Image
इंडियन कंपनी ने लॉन्च किया वायरलेस हेडफोन ब्लास्ट, सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का बैकअप देगा