महाराष्ट्र / कांग्रेस के 40 विधायकों ने शिवसेना को सत्ता के फेर में फंसाया, सोनिया-प्रियंका के बात करने पर भी आम राय नहीं बनी

जयपुर/मुंबई. महाराष्ट्र में दिनभर सियासी भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे, पर इसका केंद्र जयपुर बना रहा। क्योंकि महाराष्ट्र में कांग्रेस के 40 विधायक पिछले चार दिनों से जयपुर के एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं। इन विधायकों ने शिवसेना को सत्ता के फेर में फंसा दिया है, क्योंकि कुछ विधायक चाहते हैं कि वे सरकार में शामिल हों, जबकि कुछ का कहना है कि इस फैसले के लिए पार्टी को कुछ और वक्त लेना चाहिए। इस दौरान दिन में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने दो बार विधायकों से मोबाइल पर बात की, लेकिन एकराय नहीं बन पाई। यही वजह रही कि कांग्रेस ने शिवसेना को सोमवार शाम 7:30 बजे तक समर्थन का पत्र नहीं सौंप पाई और अब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राकांपा को सरकार बनाने का न्योता दिया है। 


पिछले दो दिनों से कांग्रेस विधायकों के साथ महाराष्ट्र कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं ने भी जयपुर में डेरा डाला हुआ है। सोमवार सुबह ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेशाध्यक्ष बाला साहब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे को विशेष विमान से दिल्ली ले जाया गया। जबकि पूर्व सीएम अशोक चव्हाण फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे।


एके एंटनी ने कहा- शिवसेना को समर्थन से पार्टी को नुकसान
दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक में कांग्रेस नेता एके एंटनी ने कहा कि कट्‌टरपंथी छवि वाली शिवसेना को समर्थन से नुकसान होगा। इसलिए पहले कुछ शर्तें मनवानी होंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस के कई नेता नहीं चाहते कि पार्टी हिंदुत्व के चेहरे वाली पार्टी शिवसेना के साथ सीधे जुड़े। इसलिए वह राकांपा को बीच में रखना चाहती है। इनका मानना है कि इससे कांग्रेस को दूसरे राज्यों में भारी नुकसान होगा।


राज्यपाल ने शिवसेना को वक्त देने से इनकार किया
सोमवार को दिनभर यही दावे किए गए कि राकांपा-कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना सरकार बना लेगी। उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनेंगे। शिवसेना के मुख्यालय में लड्‌डू भी बंट गए। लेकिन, शाम को कांग्रेस ने समर्थन की चिट्‌ठी ही नहीं दी और शिवसेना के हाथ से सरकार बनाने का मौका छूट गया। उधर, शिवसेना ने राज्यपाल से दो दिन का वक्त मांगा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।


अब आगे क्या? 



  • मंगलवार सुबह 10 बजे सोनिया गांधी महाराष्ट्र के विधायकों के अलावा कुछ और नेताओं से बात करेंगी। तभी तय होगा कि शिवसेना के साथ सरकार बनानी है या नहीं। वहीं, राकांपा का कहना है कि जब तक कांग्रेस कोई फैसला नहीं लेती, हम अंतिम निर्णय नहीं लेंगे। ऐसे में आज का दिन काफी अहम रहेगा।

  • कांग्रेस के अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल आज मुंबई पहुंचेंगे। शरद पवार और उद्धव ठाकरे से बात करके न्यूनतम साझा प्रोग्राम, समन्वय समिति और साझेदारी की शर्तों पर बात करेंगे।


अगर आज भी सरकार नहीं बनी तो...


राज्यपाल नियमानुसार कांग्रेस को न्योता देंगे। लेकिन, अगर उन्हें लगा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त हो सकती है तो वे राष्ट्रपति शासन की सिफारिश भी कर सकते हैं।
 


शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस साथ आए तो बहुमत 


कुल सीटें: 288 


बहुमत: 145 

































दल सीटें
शिवसेना56
एनसीपी54
कांग्रेस44
कुल 154
निर्दलीय9 विधायक साथ होने का दावा
कुल संख्या बल 163

महाराष्ट्र में अन्य दलों की स्थिति 





























पार्टीसीट
भाजपा105
बहुजन विकास अघाड़ी3
एआईएमआईएम2
निर्दलीय और अन्य दल15
कुल 125

Popular posts
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने तक वर्ल्ड रैंकिंग फ्रीज हो सकती है, साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने चिंता जताई थी
जयेशभाई जोरदार' और 'सत्यमेव जयते 2' के बीच होगी कांटे की टक्कर, क्लैश से बचने के लिए कई फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव
इलेक्ट्रिक टूथब्रश T300 लॉन्च, दांतों की सफाई के लिए प्री-लोडेड मोड्स मिलेंगे; सिंगल चार्जिंग पर 25 दिन चलेगा
Image
6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन है गैलेक्सी M31, फोटोग्राफी के लिए 64MP क्वाड कैमरा मिलेगा
Image
इंडियन कंपनी ने लॉन्च किया वायरलेस हेडफोन ब्लास्ट, सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का बैकअप देगा