टेनिस / लिएंडर पेस 19 साल में पहली बार डबल्स रैकिंग में टॉप-100 से बाहर

खेल डेस्क. भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस 19 साल में पहली बार डबल्स रैंकिंग में टॉप-100 से बाहर हो गए। वे 101वें पायदान पहुंच गए। 46 साल के पेस पिछली बार टॉप-100 से बाहर अक्टूबर 2000 में थे। तब वे 118वें स्थान पर थे। पेस के 856 अंक हैं। वे देश के चौथे हाईएस्ट रैंक टेनिस खिलाड़ी हैं। उनसे आगे रोहन बोपन्ना (38), दिविज शरण (46) और पूरव राजा (93) हैं। पूरव आठ स्थान की छलांग लगाकर इस पायदान पर पहुंचे।


पेस अगस्त 2014 में टॉप-10 से बाहर हुए थे। इसके दो साल बाद वे टॉप-50 से भी बाहर हो गए। पेस ने 18 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। वे सितंबर में यूएस ओपन खेलने के बाद अब तक कोर्ट पर नहीं उतरे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध बताया है।


प्रजनेश सिंगल्स में टॉप भारतीय
सिंगल्स में प्रजनेश गुणेश्वरन भारत के टॉप रैंक टेनिस खिलाड़ी बने हुए हैं। वे एक स्थान फिसलकर 95वें स्थान पर पहुंच गए। उनके बाद सुमित नागल (दो पायदान ऊपर 127), रामकुमार रामनाथन (नौ पायदान ऊपर 190), शशि कुमार मुकुंद (दो पायदान ऊपर 250) और साकेत मयनेनी (एक पायदान नीचे 267) हैं।


Popular posts
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने तक वर्ल्ड रैंकिंग फ्रीज हो सकती है, साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने चिंता जताई थी
जयेशभाई जोरदार' और 'सत्यमेव जयते 2' के बीच होगी कांटे की टक्कर, क्लैश से बचने के लिए कई फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव
इलेक्ट्रिक टूथब्रश T300 लॉन्च, दांतों की सफाई के लिए प्री-लोडेड मोड्स मिलेंगे; सिंगल चार्जिंग पर 25 दिन चलेगा
Image
6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन है गैलेक्सी M31, फोटोग्राफी के लिए 64MP क्वाड कैमरा मिलेगा
Image
इंडियन कंपनी ने लॉन्च किया वायरलेस हेडफोन ब्लास्ट, सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का बैकअप देगा