बॉक्स ऑफिस / 15 दिन में 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'तान्हाजी', कुल कलेक्शन 250 करोड़ के पार पहुंचने की उम्मीद

बॉलीवुड डेस्क.  अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' ने 15 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने तीसरे शुक्रवार (24 जनवरी) को 5.38 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही इसका कुल कलेक्शन 202.83 करोड़ रुपए हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, यह शनिवार के कलेक्शन के साथ अजय देवगन की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।


आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है, "तान्हाजी 200 करोड़ के पार। थकान का कोई संकेत नहीं। लगातार स्कोर कर रही है। स्क्रीन और शो कम होने  और मार्केट में दो प्रमुख फिल्में आने के बावजूद बेहतरीन कमाई। आज (शनिवार) अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। तीसरा सप्ताह। शुक्रवार को 5.38 करोड़ कमाए। कुल कलेक्शन 202.38 करोड़ रुपए।" 


गौरतलब है कि अभी अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'गोलमाल अगेन' है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 24 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और कुल 205.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 


250 करोड़ का आंकड़ा पार सकती है फिल्म


फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर, एनालिस्ट और मल्टीप्लेक्स मालिक राज बंसल की मानें तो उन्होंने रिलीज के वक्त उम्मीद की थी कि फिल्म 200 करोड़ कमाएगी। लेकिन अब संभावना है कि यह बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी। वे कहते हैं, "फिल्म ने तीसरे शुक्रवार सवा पांच करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को इसके लगभग 8 करोड़ और रविवार को 12-13 करोड़ रुपए कमाने की संभावना है। यानी कि फिल्म 250 करोड़ के पार जाती दिख रही है।


Popular posts
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने तक वर्ल्ड रैंकिंग फ्रीज हो सकती है, साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने चिंता जताई थी
जयेशभाई जोरदार' और 'सत्यमेव जयते 2' के बीच होगी कांटे की टक्कर, क्लैश से बचने के लिए कई फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव
इलेक्ट्रिक टूथब्रश T300 लॉन्च, दांतों की सफाई के लिए प्री-लोडेड मोड्स मिलेंगे; सिंगल चार्जिंग पर 25 दिन चलेगा
Image
6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन है गैलेक्सी M31, फोटोग्राफी के लिए 64MP क्वाड कैमरा मिलेगा
Image
इंडियन कंपनी ने लॉन्च किया वायरलेस हेडफोन ब्लास्ट, सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का बैकअप देगा