इन्फोसिस / ऑडिट कमेटी को सीईओ सलिल पारेख, सीएफओ निलंजन रॉय के खिलाफ आरोपों के सबूत नहीं मिले


बेंगलुरु. आईटी कंपनी इन्फोसिस ने शुक्रवार को कहा कि सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ निलंजन रॉय के खिलाफ आरोपों के कोई सबूत नहीं पाए गए। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की ऑडिट कमेटी को व्हिसलब्लोअर के आरोपों का कोई आधार नहीं मिला। बता दें शिकायकर्ता ने आरोप लगाए थे कि पारेख और रॉय ने कंपनी का मुनाफा ज्यादा दिखाने के लिए अकाउंटिंग के तरीकों में हेर-फेर किया था।


पारेख ने कंपनी को आगे बढ़ाया: नंदन नीलेकणि
इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने कहा कि पारेख और रॉय कंपनी के मजबूत संरक्षक हैं। पारेख ने कंपनी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। बोर्ड को भरोसा है कि वे कंपनी की नई स्ट्रैटजी को सफलतापूर्वक आगे ले जाएंगे।


इन्फोसिस ने व्हिसलब्लोअर की शिकायतों का खुलासा 21 अक्टूबर को किया था। आरोपों की जांच के लिए कंपनी ने स्वतंत्र कानूनी सलाहकार फर्म शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी और प्राइसवॉटरहाउस कूपर्स के सहयोग कमेटी गठित की थी।


 



Popular posts
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने तक वर्ल्ड रैंकिंग फ्रीज हो सकती है, साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने चिंता जताई थी
जयेशभाई जोरदार' और 'सत्यमेव जयते 2' के बीच होगी कांटे की टक्कर, क्लैश से बचने के लिए कई फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव
इलेक्ट्रिक टूथब्रश T300 लॉन्च, दांतों की सफाई के लिए प्री-लोडेड मोड्स मिलेंगे; सिंगल चार्जिंग पर 25 दिन चलेगा
Image
6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन है गैलेक्सी M31, फोटोग्राफी के लिए 64MP क्वाड कैमरा मिलेगा
Image
इंडियन कंपनी ने लॉन्च किया वायरलेस हेडफोन ब्लास्ट, सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का बैकअप देगा