टी-20 / भारत ने घरेलू मैदान पर श्रीलंका को लगातार छठे मैच में हराया, इंदौर में दूसरी जीत दर्ज की

खेल डेस्क. भारत ने श्रीलंका को तीन टी-20 की सीरीज के दूसरे मैच में सात विकेट से हरा दिया। मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए। भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर श्रीलंकाई टीम को लगातार छठे मैच में हराया। उसे पिछली बार 2016 में पुणे में 5 विकेट से हार मिली थी। भारत इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 से आगे हो गया। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।


दोनों टीमों इस मैदान पर दूसरी बार आमने-सामने थीं। इससे पहले दिसंबर 2017 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 88 रन से हराया था। भारत के लिए उस मैच में राहुल ने 89 रन की पारी खेली थी।


कोहली के कप्तान के तौर पर 1000 रन पूरे


भारत के लिए लोकेश राहुल ने 45, श्रेयस अय्यर ने 34, शिखर धवन ने 32 और कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 30 रन बनाए। ऋषभ पंत भी एक रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली ने अपनी पारी के दौरान कप्तान के तौर पर टी-20 में 1000 रन पूरे किए। श्रीलंका के लिए हसरंगा ने दो विकेट लिए। 


राहुल-धवन ने अर्धशतकीय साझेदारी की
राहुल ने 32 गेंद की पारी में छह चौके लगाए। उन्हें हसरंगा ने बोल्ड किया। राहुल ने धवन के साथ पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। धवन को हसरंगा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। श्रेयस अय्यर ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए। उन्होंने 26 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें लहिरू कुमारा ने शनाका के हाथों कैच कराया। कोहली ने 17 गेंद की पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए। कोहली-अय्यर ने भी तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की।


श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने सबसे ज्यादा रन बनाए


श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट अपने नाम किया। उन्होंने 19वें ओवर में तीन विकेट लिए। उन्होंने धनंजय डी सिल्वा (17), इसुरू उडाना (1) और लसिथ मलिंगा (0) को आउट किया।


सैनी ने गुणतिलका और शनाका को आउट किया


कुसल परेरा ने 28 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के लगाए। कुलदीप की गेंद पर शिखर धवन ने उनका कैच लिया। दसुन शनाका (9) को नवदीप सैनी ने पंत के हाथों कैच कराया। दसुन शनाका (7) को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। अविष्का फर्नांडो 16 गेंद पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दनुष्का गुणतिलका (20) को नवदीप सैनी ने बोल्ड कर दिया। ओशादा फर्नांडो को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। वे 9 गेंद पर 10 रन बनाकर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट हो गए।


पहला मैच गुवाहाटी में रद्द हुआ था


दोनों टीमों के बीच गुवाहाटी में होने वाला पहला मैच रविवार को बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारतीय एकादश में मनीष पांडेय, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा को स्थान नहीं मिला।


स्कोरकार्ड: श्रीलंका

























































































बल्लेबाजरनगेंद4s6s
दनुष्का गुणतिलका बो. नवदीप सैनी202130
अविष्का फर्नांडो कै. सैनी बो. सुंदर221650
कुशल परेरा कै. धवन बो. कुलदीप342803
ओशादा फर्नांडो स्टंप पंत बो. कुलदीप10910
भनुका राजपक्षे कै. पंत बो. सैनी91210
दसुन शनाका बो. बुमराह7800
धनंजय डी सिल्वा कै. शिवम बो. शार्दुल171320
वनिंदु हसरंगा नाबाद161030
इसुरू उडाना कै. सैनी बो. शार्दुल1200
लसिथ मलिंगा कै. कुलदीप बो. शार्दुल0100
लहिरू कुमारा नाबाद0000

रन: 142/9, ओवर: 20, एक्स्ट्रा: 6.


विकेट पतन: 38/1, 54/2, 82/3, 97/4, 104/5, 117/6. 128/7, 130/8, 130/9.


गेंदबाजी: जसप्रीत बुमराह: 4-0-32-1, शार्दुल ठाकुर: 4-0-23-3, नवदीप सैनी: 4-0-18-2, वॉशिंगटन सुंदर: 4-0-29-1, कुलदीप यादव: 4-0-38-2.


स्कोरकार्ड: भारत















































बल्लेबाजरनगेंद4s6s
लोकेश राहुल बो. हसरंगा453260
शिखर धवन एलबीडब्ल्यू बो. हसरंगा322920
श्रेयस अय्यर कै. शनाका बो. लहिरू342631
विराट कोहली नाबाद301712
ऋषभ पंत नाबाद1100

रन: 144/3, ओवर: 17.3, एक्स्ट्रा: 2.


विकेट पतन: 71/1, 86/2, 137/3.


गेंदबाज: लसिथ मलिंगा: 4-0-41-0, लहिरू कुमारा: 3.3-0-30-1, धनंजय डी सिल्वा: 2-0-15-0, दसुन शनाका: 4-0-26-0, वनिंदु हसरंगा: 4-0-30-2.


Popular posts
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने तक वर्ल्ड रैंकिंग फ्रीज हो सकती है, साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने चिंता जताई थी
जयेशभाई जोरदार' और 'सत्यमेव जयते 2' के बीच होगी कांटे की टक्कर, क्लैश से बचने के लिए कई फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव
इलेक्ट्रिक टूथब्रश T300 लॉन्च, दांतों की सफाई के लिए प्री-लोडेड मोड्स मिलेंगे; सिंगल चार्जिंग पर 25 दिन चलेगा
Image
6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन है गैलेक्सी M31, फोटोग्राफी के लिए 64MP क्वाड कैमरा मिलेगा
Image
इंडियन कंपनी ने लॉन्च किया वायरलेस हेडफोन ब्लास्ट, सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का बैकअप देगा