उपलब्धि / बिग बैश में एक ही दिन में दो हैट्रिक, अफगानिस्तान के राशिद के बाद पाकिस्तान के रऊफ ने भी रिकॉर्ड बनाया

खेल डेस्क. बिग बैश लीग में लेग स्पिनर राशिद खान के बाद हैरिस रऊफ ने भी हैट्रिक ली। उन्होंने मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। हैर‍िस ने स‍िडनी थंडर्स के मैथ्‍यू ग‍िल्‍कस, सी फर्ग्‍यूसन और डेन‍ियल सैम्‍स को आउट क‍िया। इस लीग में मेलबर्न स्‍टार्स के क‍िसी भी गेंदबाज की यह पहली हैट्रिक है। रऊफ ने मैच में अपने चार ओवर में 23 रन देकर 3 व‍िकेट ल‍िए। 


इससे पहले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान टी-20 में तीसरी हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने। उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच हुए मैच में यह सफलता हासिल की। राशिद इस लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने 11वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर सिडनी के बल्लेबाज जेम्स विंस और जैक एडवर्ड्स को आउट किया। इसके बाद 13वें ओवर की पहली गेंद पर जॉर्डन सिल्क को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। बिग बैश लीग के ट्विटर अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया गया है।


इस लेग स्पिनर ने मैच में 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। लेकिन फिर भी उनकी टीम एडिलेड हार गई।सिडनी ने जीत के लिए मिले 136 रन के लक्ष्य को आठ विकेट खोकर ही पूरा कर लिया। यह राशिद की बिग बैश लीग में पहली हैट्रिक है। वह इस लीग में ऐसा करने वाले पहले विदेशी भी बने। उनसे पहले 4 गेंदबाज टी-20 में तीन हैट्रिक ले चुके हैं। इसमें अमित मिश्रा (भारत), मोहम्मद सामी (पाकिस्तान), एंड्रयू टाई (ऑस्ट्रेलिया), आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज) शामिल हैं। राशिद ने टी-20 में पहली हैट्रिक 2017 में ली थी।


























राशिद ने टी-20 में पहली हैट्रिक 2017 में ली थी


सालमैचआउट होने वाले बल्लेबाज
2017गुयाना अमेजन vs जमैका तलावाजएएम मैकार्थी, जेए फू, आर पावेल
2019अफगानिस्तान vs आयरलैंड केओ ब्रायन, जीएच डॉकरेल, एससी गेटकेट, सिमी सिंह
2020एडिलेड स्ट्राइकर्स vs सिडनी सिक्सर्सजेएम विंस, जे एडवर्ड्स, जे सिल्क

वे अंतरराष्ट्रीय टी-20 में आयरलैंड के खिलाफ 4 गेंद पर 4 विकेट भी ले चुके हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं।


Popular posts
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने तक वर्ल्ड रैंकिंग फ्रीज हो सकती है, साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने चिंता जताई थी
जयेशभाई जोरदार' और 'सत्यमेव जयते 2' के बीच होगी कांटे की टक्कर, क्लैश से बचने के लिए कई फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव
इलेक्ट्रिक टूथब्रश T300 लॉन्च, दांतों की सफाई के लिए प्री-लोडेड मोड्स मिलेंगे; सिंगल चार्जिंग पर 25 दिन चलेगा
Image
6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन है गैलेक्सी M31, फोटोग्राफी के लिए 64MP क्वाड कैमरा मिलेगा
Image
इंडियन कंपनी ने लॉन्च किया वायरलेस हेडफोन ब्लास्ट, सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का बैकअप देगा