ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता बेंटले ने अपनी नई कार म्यूलिनर बाकलर ऑनलाइन लॉन्च किया है। कार के अंदर की डिजाइन को 5 हजार साल पहले गिरे पेड़ों की लकड़ियों से बनाया गया है। कंपनी ने इस रुफलेस कार की कीमत 14 करोड़ रुपए रखी है। फॉक्सबैगन की सहायक कंपनी बेंटले इस मॉडल की सिर्फ 12 कारें ही बनाएगी।
कंपनी इस मॉडल को जेनेवा मोटर शो में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते यह ऑटो शो रद्द करना पड़ा। बेंटले ने फिर इसे ऑनलाइन प्रदर्शित किया।