एक माह में दूसरी बार मूडीज ने घटाई भारत की विकास दर, साल 2020 में 5.3 फीसदी रहने का अनुमान

दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने एक माह में दूसरी बार भारत की अनुमानित विकास दर घटा दी है। एजेंसी ने साल 2020 के लिए भारत की विकास दर 5.4 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया है। इससे पहले 17 फरवरी को एजेंसी ने भारत की विकास दर को घटाकर 6.6 फीसदी से 5.4 फीसदी कर दिया था।मूडीज के मुताबिक कोविद-19 के कारण एशिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था भारत की विकास की रफ्तार धीमी रहने का अनुमान जाहिर किया गया है। मूडीज ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले कुछ हफ्तों में दुनिया की ज्यादातर बड़ी अर्थव्यवस्था की ट्रेडिंग और सप्लाई चेन प्रभावित हुई है। साथ ही इन देशों की घरेलू खपत में भी गिरावट देखी जा रही है।


जी 20 देशों की विकास रफ्तार धीमी रहने की आशंका


मूडीज ने साल 2020 के लिए चीनी अर्थव्यवस्था की रफ्तार 5.2 फीसदी से घटाकर 4.8 फीसदी कर दी है। वहीं अमेरिकी जीडीपी पहले के 1.7 फीसदी से घटकर 1.5 कर दिया गया है। मूडीज ने जी20 देश की ग्रोथ रेट साल 2020 में 2.1 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जाहिर किया है, जो कि पहले की अनुमानित विकास दर से 0.3 फीसदी कम है। आर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-आपरेशन एंड डेवल्पमेंट ने साल 2020-21 के लिए अनुमानित विकास दर को 110 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.1 फीसदी कर दिया है। इसकी वजह भी कोरोना वायरस को बताया गया। एशियन डेवल्पमेंट बैंक ने भी शुक्रवार को कोविद 19 की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को 28.7 करोड़ डॉलर रुपए के नुकसान की आशंका जाहिर की गई थी।



  • 11.40 फीसदी की ग्रोथ रेट भारत की सबसे तेज ग्रोथ रेट थी

  • 2020 के लिए भारत की सालाना अनुमानित जीडीपी ग्रोथ रेट 4.10 प्रतिशत है। वहीं साल 2021 के लिए यह 5.50 फीसदी है, जबकि साल 2022 के लिए अनुमानित विकास दर 5.90 है।

  • एनएसए के आंकड़ों के मुताबिक भारत की वास्तविक विकास दर 4.70 है।

  • भारत की सबसे तेज ग्रोथ रेट 11.40 फीसदी रही है, जबकि सबसे कम ग्रोथ रेट 5.20 फीसदी रही है।


Popular posts
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने तक वर्ल्ड रैंकिंग फ्रीज हो सकती है, साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने चिंता जताई थी
जयेशभाई जोरदार' और 'सत्यमेव जयते 2' के बीच होगी कांटे की टक्कर, क्लैश से बचने के लिए कई फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव
इलेक्ट्रिक टूथब्रश T300 लॉन्च, दांतों की सफाई के लिए प्री-लोडेड मोड्स मिलेंगे; सिंगल चार्जिंग पर 25 दिन चलेगा
Image
6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन है गैलेक्सी M31, फोटोग्राफी के लिए 64MP क्वाड कैमरा मिलेगा
Image
इंडियन कंपनी ने लॉन्च किया वायरलेस हेडफोन ब्लास्ट, सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का बैकअप देगा